खंडवा में ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या, विवादित जमीन पर फसल बोने गए थे खरीददार

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jun, 2024 11:53 AM

farmer killed by being crushed by tractor in khandwa

खंडवा जिले में ट्रैक्टर से कुचलकर एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है।

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ट्रैक्टर से कुचलकर एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे जमीन का विवाद है। मृतक के भाई ने 4 साल पहले जमीन आरोपियों को बेच दी थी। जब खरीददार बोवनी करने के लिए खेत पर पहुंचे तो मृतक ने इसका विरोध किया था। एक खरीददार ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया यह घटना धारूखेड़ी गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम आदिवासी ने पिता परसराम के निधन के बाद वसीयत के आधार पर अपने नाम 5 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी।


 जिसके बाद उसने यह जमीन रामकृष्ण राठौर और संतोष राठौड़ को ढाई - ढाई एकड़ बेच दी। प्रेम के भाई नारायण और लखन ने इस पर आपत्ति जताई थी। बाद में रामकृष्ण ने यह विवादित जमीन हरदा जिले के मंडला निवासी बसंतीबाई को बेच दी शनिवार को बसंती बाई का पति भगवान दास राठौर खेत पर पहुंचा और बोवनी कर रहा था।

PunjabKesari
 तभी प्रेम का भाई नारायण और लखन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। नारायण ट्रैक्टर चला रहे भगवान दास के सामने खड़ा हो गया ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से वह घायल हो गया था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि भगवानदास अपने साथ अपने पिता रमेश राठौड़ अधिवक्ता प्रमोद राठौर और नौकर दिनेश मीणा को लेकर पहुंचा था। पुलिस ने चारों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, अभी मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!