रामबाई अस्पताल जमीनी विवाद: मारपीट व बलवा के आरोप में भाजपा नेता समेत 6 पर FIR, दो गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2025 02:02 PM

fight in rambai hospital premises fir against 6

शहडोल जिले के सबसे चर्चित रही रमाबाई हॉस्पिटल के जमीन का मामला थाने का नाम नहीं ले रहा...

शहडोल (शंकर लालवानी) : शहडोल जिले के सबसे चर्चित रही रमाबाई हॉस्पिटल के जमीन का मामला थाने का नाम नहीं ले रहा, इसी जमीन से जुड़े विवाद के मामले को लेकर एक महिला से हुए विवाद मारपीट छेड़छाड़ बलवा की शिकायत पर भाजपा नेता पुत्र समेत 6 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में अस्पताल परिसर में उत्पात मचाने वाले भाजपा पुत्र समेत दो लोगों को शहडोल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। वही इस मामले में अभी 4 से अधिक लोग फरार है। देर रात महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

शहडोल जिले के हृदय स्थल पर स्थित राम बाई अस्पताल की जमीन को लेकर हो रहे विवाद के बीच हॉस्पिटल परिसर में रहने वाली रंजना तिवारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, कि वह देर शाम किराना सामान लेकर आ रही थी, तभी अस्पताल कैंपस में रहने वाली  शिल्पा टांडी अपने पति के.के टांडी बेटा एरोन टांडी सहित गोल्डी दुबे, गोपाल, गोलू बिहारी सहित अन्य लोग मिलकर पहले बवाल करते हुए बाल पकड़कर लाठी डंडे से मारपीट किया, पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट की।

PunjabKesari

पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों में शिल्पा ताण्डी, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी, अमित उर्फ़ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह एवं तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गोल्डी दुबे सहित गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। देर रात महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!