Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2025 06:42 PM
हरदा में रेलवे वेंडर की हत्या के मामले में खुलासा
हरदा। (राकेश खरका): टिमरनी पुलिस ने अंधे क़त्ल का खुलासा कर दिया है। इटारसी के रेलवे वेंडर को खंडवा और हरदा के वेंडरो ने चारखेड़ा के पास ट्रेन से उतार कर उसकी हत्या कर दी थी। टिमरनी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी खंडवा निवासी जलील खान इटारसी निवासी मृतक चेतराम और अपनी पत्नी के बिच होने वाली बातो से रंजिश रखता था। जिसको लेकर जलील खान ने हरदा निवासी वेंडर रसीद खान और अनिल गौंड के साथ मिलकर 22 दिसंबर को हत्या कर दी। टिमरनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, टिमरनी पुलिस ने अंधे कत्ल क़त्ल कर पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि विगत 27 दिसंबर को टिमरनी थाना क्षेत्र के चारखेड़ा में आशाराम बाबू आश्रम के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी।
शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान इटारसी निवासी चेतराम उम्र करीब 48 वर्ष के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों ने इटारसी थाने में 25 दिसंबर को मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चुकी मृतक ट्रेन मे वेंडर का कार्य करता था जो इटारसी से खंडवा तक ट्रेन से चलता था। मृतक अपने साथी खंडवा निवासी जलील खान के साथ 22 दिसंबर को पठानकोट एक्सप्रेस से खंडवा से इटारसी जा रहा था तभी हरदा रेलवे स्टेशन के आगे चारखेड़ा स्टेशन पर ज़ब ट्रेन ख़डी हुई तो जलील खान ने हरदा फ़ाइल वार्ड निवासी रसीद खान और सुनील गौंड के साथ मिलकर ग्राम चारखेड़ा से दूर आशाराम बापू के आश्रम के पास ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर शव को पास के नाले मे फेंक गए।
टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलैया के नेतृत्व में तीन टीम बनाकर हरदा खंडवा और इटारसी भेजी गई। मृतक के साथी जलील खान को शक के आधार पर पूछताछ करने पर उसने चेतराम की हत्या करना कबूल किया। मुख्य आरोपी ने बताया की मृतक चेतराम और उसकी पत्नी का बातचीत करना उसको पसंद नहीं था, जिसके चलते उसको अवैध संबंध की आशंका थी, जिसके चलते उसने अपने हरदा निवासी दो वेंडर रसीद खान और अनिल गौंड के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया।