भोपाल पुलिस कमिश्नर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर ठगने वाले 2 आरोपी क्राइम ब्रांच ने पकड़े, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2024 01:00 PM

police caught two accused of cheating by creating fake facebook id

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़े गए

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले शातिर अपराधी और उसके साथी को साइबर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को आरोपी के पास से ऐसे 100 से भी ज्यादा लोगों को ठगने के सबूत मिले हैं. क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक महेश कुमार ने शिकायत की थी कि फर्जी FACEBOOK ID- ‘Hari Narayan’ जिसमें IPS हरिनारायणचारी मिश्रा की फोटो लगी थी, से एक मैसेज प्राप्त हुआ. इस में पुराना फर्नीचर बेचने के नाम पर आरोपी ने QR कोड भेजकर कुल 45 हज़ार रुपये ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 शिकायत के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई. सायबर क्राइम की टीम द्वारा तकनीकी एनालिसिस से मिले सबूतों के आधार पर ठगी करने में उपयोग किए गए वाट्सएप नंबर और फेसबुक आईडी की डिटेल निकाली गई तो इन्हें इस्तेमाल करने वाले आरोपी की पहचान हो गई,इससे मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के मुख्य आरोपी शकील और उसके साथी सुनील को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से अपराध में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 5000 रुपये और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्रा की फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक ID से जुड़े लोगों से दोस्ती करने के बाद उनको मैंसेंजर मे चैट कर एक अन्य अधिकारी का ट्रांसफर का बोलकर सस्ते दामों में फर्नीचर बेचने का बोलते थे।

PunjabKesariइसके बाद वॉट्सएप नंबर से बात कर लोगों को कीमती फर्नीचर के फोटो भेज देते थे और इसे सस्ते दामों पर बेचने का बोलकर बिल बनवाते और ट्रांसपोर्ट से भेजने के नाम पर फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। गिरोह का सरगना अलवर का रहने वाला शकील है जो फर्जी फेसबुक ID बनाना, चैट करना, कालिंग करने का काम करता है। जबकि दूसरा आरोपी सुनील ठगी के रुपयों को कमीशन पर निकाल कर देना, सिम और फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने क काम करता था।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!