Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2024 05:53 PM
इंदौर में डॉक्टर की हत्या करने वाले आरोपियों पर इनाम घोषित
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पिछले दिनों एक क्लिनिक पर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और मौके से तीन युवक फरार हो गए थे, पुलिस ने फरार आरोपियों पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। दरअसल यह पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है, जहां देर रात डॉ सुनील साहू की तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके क्लिनिक पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और पैदल फरार हो गए थे।
इस मामले में पुलिस पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी जांचने में जुटी है, वहीं पुलिस की कई टीमें इस मामले को सुलझाने में लगी हुई हैं। तीनों बदमाश इलाज कराने आए थे फिर वहां से चले गए कुछ मिनिट बाद फिर लोटे और डॉ सुनील को सीने में गोली मार कर फरार हो गए थे, इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया की कई टीमें काम कर रही हैं। वहीं आरोपियों की सूचना देने पर 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा पुलिस द्वारा की गई है।