Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Dec, 2024 10:55 AM
पशु छुड़ाने को लेकर हिन्दू संगठन व अन्य लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला किया था
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बीते कल पशु छुड़ाने को लेकर हिन्दू संगठन व अन्य लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला किया था, जिस में वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। पूरे दिन चले घटनाक्रम के बाद देर रात पुलिस ने नगर निगम कर्मचारी की शिकायत पर बलवा प्राणघातक हमला सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है जहां राजेंद्र नगर और सत्यदेव नगर में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए दो गायों के बाड़े तोड़े गए थे।
जिसके बाद बीच रास्ते में पशु ले जाते समय हिन्दू संगठन और आसामाजिक तत्वों द्वारा रास्ते में रोक कर निगम टीम पर हमला किया गया था। वहीं निगम कर्मियों के साथ लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई, इसके साथ ही नगर निगम के वाहनों पर भी जमकर तोड़फोड़ की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
पूरे दिन चले इस घटनाक्रम के बाद देर रात अन्नपूर्णा पुलिस ने नगर निगम कर्मचारी की शिकायत पर देर रात बलवा प्राणघातक हमला और अन्य धाराओं के तहत तीन लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दें इस मामले को लेकर पूरा दिन दबाव प्रभाव का दौर चलता रहा नगर निगम कर्मियों ने विरोध में बड़ी संख्या में जमा होकर थाने का घेराव भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।