Edited By meena, Updated: 26 Dec, 2024 03:52 PM
इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों पर हुए हमले को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों पर हुए हमले को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है, इंदौर में बजरंग दल द्वारा नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में कांग्रेस ने बजरंग दल को आतंकी संगठन बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आने वाले समय में बजरंग दल सरकार के लिए चुनौती बनने वाला है, जिस तरह से निगम कर्मचारियों पर हमला किया गया और उनके साथ मारपीट की गई, उसके बाद इस संगठन पर बेन लगा देना चाहिए, वही कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झाके, तो वही बजरंग दल ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा और सूर्पनखा तक बता दिया।
इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों पर हुए हमले के बाद अब कांग्रेस के नेता अनिमूल खान सूरी ने बजरंग दल को आतंकी संगठन बताया है, सूरी ने कहा कि इंदौर में जिस तरह से नगर निगम के कर्मचारियों पर हमला हुआ और उसके बाद केस दर्ज करने में घंटों का समय लिया गया उससे साफ़ हो गया था कि कितना दबाव है, लगातार प्रदेश में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें कि बजरंग दल के द्वारा दादागिरी दिखाई जा रही हो, इसलिए इस संगठन पर बैन लगा देना चाहिए। अनिमूल खान सूरी ने कहा कि आने वाले समय में यह संगठन सरकार के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है।
तो वहीं कांग्रेस ने जिस तरह से बजरंग दल पर गंभीर आरोप लगाया उसको लेकर बजरंग दल ने भी मोर्चा संभाला और बजरंग दल के नेताओं ने कांग्रेस को सूर्पनखा तक बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता ने तो कांग्रेस पर ही कई सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया।