Edited By meena, Updated: 24 Dec, 2024 08:06 PM
इंदौर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाबा साहब अंबेडकर के पोस्टर...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाबा साहब अंबेडकर के पोस्टर को घुटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा ने इसे बाबा साहेब का अपमान करार देते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भाजपा ने पूरे ही मामले में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की और पूरे मामले की शिकायत इंदौर के संयोगितागंज थाने पर की है।
ये है पूरा मामला
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने इंदौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाबा साहब अंबेडकर के पोस्टर को घुटने पर रखकर बैठ गए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। वही एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर के संयोगितागंज थाने पर की और गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
फिलहाल इस पूरे मामले का एक शिकायती आवेदन उन्होंने संयोगितागंज थाने पर दिया है, लेकिन जब पुलिस ने भाजपा नेताओं के शिकायती आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं की तो भाजपा नेता संयोगितागंज थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता एवं एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा का कहना था कि जब तक उनकी शिकायत पर जीतू पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं होता तब तक वे इसी तरह से धरने पर बैठे रहेंगे, फिलहाल जिस तरह से यह पूरा मामला अब सामने आया है उसके बाद अब पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह से आगे कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगी।