Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2024 07:35 PM
इंदौर में आज एनआरआई समिट 3.0 का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस समिट में करीब 22 देशों के 195 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में आज एनआरआई समिट 3.0 का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस समिट में करीब 22 देशों के 195 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। ये सभी वे लोग है जो भारतीय मूल के है लेकिन विदेशों में रहकर खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पहल पर हुई इस समिट की उद्योगपतियों ने भी काफी सराहना की है।
पहले दिन हुई बिजनेस मीट में उद्योगपतियों ने इंदौर और पीथमपुर में निवेश करने में रुचि दिखाई है। इस समिट के दूसरे दिन फ्रेंडली मैच के साथ ही शाम को राजबाड़ा पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ इस समिट का समापन होगा पिछली एनआरआई समिट में मिले अच्छे निवेश के बाद इस बार भी इस समिट से इंदौर को काफी उम्मीदें है।