इंदौर एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनल बिल्डिंगों से उड़ानें होंगी शुरू, 41 करोड़ की लागत ओल्ड टर्मिनल बना सर्वसुविधायुक्त

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2024 07:47 PM

flights will start from both terminal buildings of indore airport

देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों टर्मिनल बिल्डिंगों से उड़ानें शुरू होने जा रही हैं...

इंदौर (सचिन बहरानी) : देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों टर्मिनल बिल्डिंगों से उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। यह एक बड़ा बदलाव है, जो यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान करेगा। ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग भी पूरी तरह से रिनोवेट होकर फ्लाइट ऑपरेशन के लिए तैयार है। यहां से सभी 18 एटीआर फ्लाइट और इंदौर-शारजाह इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी।

PunjabKesari

इंदौर शहर की जरूरतों को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल को भी विस्तारित किया जा रहा है। आपको बता दे छः हजार स्क्वेयर मीटर में तैयार हो रहे ओल्ड टर्मिनल को 41 करोड़ से ज्यादा की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। जल्द ही इस ओल्ड टर्मिनल से ऑपरेशन की शुरुआत होगी। नए और इस ओल्ड टर्मिनल से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने से बाद इंदौर से न केवल हर घंटे एक हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे बल्कि देश विदेश के लिए फ्लाइट की संख्या भी बढ़ जाएगी। मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग से करीब 1500 यात्री हर घंटे सफर करते हैं। दोनों टर्मिनल शुरू होने के बाद यह संख्या 2500 यात्री प्रति घंटा हो जाएगी।

PunjabKesari

फिलहाल ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसके अलावा इस टर्मिनल पर इमिग्रेशन ऑफिस बनाया गया है। इस टर्मिनल पर इंदौर से वाराणसी, राजकोट, अहमदाबाद, रायपुर जाने वाले एटीआर शिफ्ट किए जाएंगे। सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को बताया कि हमारी डबल इंजन की सरकार के रोड, रेल और एयरपोर्ट तीनों बेहद महत्वपूर्ण हैं। हम तीनों में काम कर रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लोकसभा खत्म होने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री इंदौर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!