Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Dec, 2024 11:22 PM
छत्तीसगढ़ में खेत में बोरवेल से निकल रही आग
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बोरवेल से बोर होने के बाद पानी की जगह अचानक आग निकलने की घटना सामने आई है,जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया कोई कुछ समझता उससे पहेले ही यह खबर आग की तरह फैल गई और आस - पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह आग और पानी दोनों एक साथ इस बोरवेल से किस कदर बाहर निकल रहा है, जैसे - जैसे पानी का उछाल तेज होता जा रहा है। वैसे ही आग की लपटें भी तेजी से बाहर निकल रही है,और 24 घण्टे से ज्यादा का वक्त अभी तक हो निकल चुका है और यह आग की लपटें इसी तरह बोरवेल से बाहर निकल रही हैं।
दरअसल चिकनी गांव के रहने वाले रघुनाथ यादव ने अपने खेत में सिंचाई के लिए बोरिंग कराया था, इस दौरान जैसे ही किसी ने माचिस जलाकर फेंकी यह बोरवेल से निकलते पानी ने आग पकड़ ली, कुछ लोग इस घटना को जहां दैवीय चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे प्राकृतिक संसाधनों से जोड़कर देख रहै हैं। वहीं कुछ भगवान का प्रकोप बता रहे कई लोग उत्सुकता के साथ बोरवेल से निकल रहे पानी में उठ रही आग की लपटों को देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं, बरहाल विभागीय अधिकारियों के माने तो इस क्षेत्र में कोयले का प्रचुर भंडार है।
अक्सर ऐसे क्षेत्रों में जहां कोयले का प्रचुर भंडार होता है वहां मीथेन गैस बोर खनन के दौरान निकलने की घटना सामने आती है। मीथेन गैस चूंकि ज्वलनशील होती है और जब यह गैस आग के संपर्क में आता है तो आग पकड़ लेता है संभवतः इस बोरवेल से भी मीथेन गैस ही का ही रिसाव हो रहा होगा। जिसके कारण पानी के साथ आग कि लपटें उठ रही होंगी बात कुछ भी हो पर इस तरह की घटना क्षेत्र में पहली बार होने से यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।