Edited By meena, Updated: 17 Aug, 2024 06:20 PM
छतरपुर में नमाज पढ़कर आ रहे युवकों पर कुछ लोगों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया।
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में नमाज पढ़कर आ रहे भाइयों पर कुछ लोगों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवकों की बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की और दनादन गोलियां चला दी। हमले में दोनों भाई बाल-बाल बच गए। पुलिस ने तीन युवकों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीते रोज शुक्रवार को नमाज पढकर बाइक से घर जा रहे 2 भाइयों पर कार सवार 3 लोंगों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया पहले तो कार से उनकी बाइक पर टक्कर मारी, फिर उनपर अवैध हथियार से 2 राउंड फायरिंग कर दी जिससे वह बाल-बाल बच गए।
पीड़ितों की मानें तो दोनों भाई मस्जिद से नमाज पढ़कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी कार से आये 3 लोगों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और कार से निकलकर जान से मारने के उद्देश्य से 2 राउंड फायर कर दिए जिसमें वह बाल-बाल बच गये।
घटना के बाद कोतवाली TI अरविंद कुजूर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची मामले की जाँच और पूछ-ताछ कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।