अजब-गजब : इटली से आया विदेशी पर्यटक खजुराहो में कर रहा मजदूरों की तरह काम ! जानिए पूरा मामला

Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2024 06:12 PM

a foreign tourist from italy is working like a labourer in khajuraho

वैसे तो विदेशी पर्यटकों को हिंदुस्तान घूमने के उद्देश्य से आता है, लेकिन यहां की सभ्यता और संस्कृति इतनी प्रभावी है कि विदेशी उसी...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : वैसे तो विदेशी पर्यटकों को हिंदुस्तान घूमने के उद्देश्य से आता है, लेकिन यहां की सभ्यता और संस्कृति इतनी प्रभावी है कि विदेशी उसी संस्कृति में घुल मिल जाते हैं, ऐसा ही कुछ खजुराहो में भी अक्सर देखने को मिलता है, इन दिनों खजुराहो में इटली से भारत भ्रमण करने के लिए पहली बार विदेशी पर्यटक खजुराहो पहुंचा और जहां पर विदेशी पर्यटक बलेरियो खजुराहो में एक निर्माण के काम में अपना सहयोग कर रहा है।

PunjabKesari

वह फावड़े से रेत भरकर दुकान के अंदर डालकर अपना सहयोग कर रहा है। इटली के विदेशी पर्यटक बलेरेयो खजुराहो से बेनीगंज रोड पर स्थित पाठक फार्म हाउस पर चल रहे दुकान निर्माण कार्य में रेत रेत डालकर अपना सहयोग दे रहा है। तकरीबन 10 दिन पहले भारत भ्रमण पर निकले इटली के बलेरियो दिल्ली से सीधा खजुराहो पहुंचा और अपने मित्र के यहां रुका हुआ है।

PunjabKesari

जब विदेशी पर्यटक से पूछा गया तो उसका कहना है कि इस तरह के काम में सहयोग देने पर उसको आत्मिक प्रसन्नता मिलती है। साथ ही शारीरिक श्रम भी हो जाता है। वह स्वयं इटली में एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं और वह हिंदुस्तान पहली बार आया है और यहां अच्छे लोगों से मुलाक़ात हुई। यहां के लोग मुझे सहायता कर रहे हैं मैं भी उन्हें सहायता के रूप में कुछ कार्य कर रहा हूं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!