Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2024 06:12 PM
वैसे तो विदेशी पर्यटकों को हिंदुस्तान घूमने के उद्देश्य से आता है, लेकिन यहां की सभ्यता और संस्कृति इतनी प्रभावी है कि विदेशी उसी...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : वैसे तो विदेशी पर्यटकों को हिंदुस्तान घूमने के उद्देश्य से आता है, लेकिन यहां की सभ्यता और संस्कृति इतनी प्रभावी है कि विदेशी उसी संस्कृति में घुल मिल जाते हैं, ऐसा ही कुछ खजुराहो में भी अक्सर देखने को मिलता है, इन दिनों खजुराहो में इटली से भारत भ्रमण करने के लिए पहली बार विदेशी पर्यटक खजुराहो पहुंचा और जहां पर विदेशी पर्यटक बलेरियो खजुराहो में एक निर्माण के काम में अपना सहयोग कर रहा है।
वह फावड़े से रेत भरकर दुकान के अंदर डालकर अपना सहयोग कर रहा है। इटली के विदेशी पर्यटक बलेरेयो खजुराहो से बेनीगंज रोड पर स्थित पाठक फार्म हाउस पर चल रहे दुकान निर्माण कार्य में रेत रेत डालकर अपना सहयोग दे रहा है। तकरीबन 10 दिन पहले भारत भ्रमण पर निकले इटली के बलेरियो दिल्ली से सीधा खजुराहो पहुंचा और अपने मित्र के यहां रुका हुआ है।
जब विदेशी पर्यटक से पूछा गया तो उसका कहना है कि इस तरह के काम में सहयोग देने पर उसको आत्मिक प्रसन्नता मिलती है। साथ ही शारीरिक श्रम भी हो जाता है। वह स्वयं इटली में एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं और वह हिंदुस्तान पहली बार आया है और यहां अच्छे लोगों से मुलाक़ात हुई। यहां के लोग मुझे सहायता कर रहे हैं मैं भी उन्हें सहायता के रूप में कुछ कार्य कर रहा हूं।