Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2024 07:18 PM
शहडोल जिले में कोदो खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कोदो खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गए , जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। आपको बता दें कि अभी हाल में ही शहडोल संभाग के उमरिया जिले में कथित तौर पर कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला भी सामने आया था।
शहडोल मुख्यालय से लगे गांव खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला के रहने वाले एक ही परिवार के राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदा बाई की रात के खाने कोदो की रोटी और भाजी खाने के कुछ देर बाद तबियत बिगड़ गई।
इन चारों को उल्टी दस्त लगने लगे ,जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी ,जिन्हें आनन - फानन में उपचार के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं इस पूरे मामले में राजेश मिश्रा का कहना है कि कोदो खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हुए थे ,जिनका जिला अस्पताल इलाज जारी था।