Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Dec, 2024 11:51 AM
छिंदवाड़ा जिले में मोबाइल चोरी के शक में तीन युवकों ने काम करने आए एक मजदूर के साथ मारपीट कर दी
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मोबाइल चोरी के शक में तीन युवकों ने काम करने आए एक मजदूर के साथ मारपीट कर दी, आपको बता दें कि बुधवार को इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई है यह घटना देहात थाना क्षेत्र में आने वाले भैसादंड की है। यहां पर मामूली विवाद में युवक को चोरी के शक में कमरे में बंद करके पीटा गया पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। देहात थाना पुलिस का कहना है कि धनेगांव का रहने वाला प्रमोद भैसादंड में पुल में काम करने के लिए गया था। यहां पर अपने दोस्त शांताराम और अंकित के साथ एक गुमटी में चाय नाश्ता करने आता था और यहां पर शराब भी पीता था।
कुछ दिन पहले गुमटी में शराब पीने गया था जिस समय वह शराब पी रहा था, उसी गुमटी वाले का मोबाइल चोरी हो गया जिसके बाद प्रमोद जब इस गुमटी में पहुंचा तो गुमटी चालक और उसके रिश्तेदारों ने उसे रोक लिया और मोबाइल चोरी की बात करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की, प्रमोद को एक बंद कमरे में ले गए और यहां पर उसे पीटा गया और उसके दो दोस्तों के साथ भी मारपीट की गई। जिसके बाद प्रमोद बेहोश हो गया था बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।