हवाला कांड: आरोपी सतीश सरावगी के घर IT छापा, हो सकता है बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा

Edited By Vikas kumar, Updated: 11 Jan, 2019 04:39 PM

havlana kand satish sravagi s house it raids

एसपी गौरव तिवारी द्वारा उजागर किए गए कटनी हवाला कांड में दोषी सतीष सरावगी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बहुचर्चित हवाला कांड में सुर्खियों में आए कोल व्यापारी सती...

कटनी: एसपी गौरव तिवारी द्वारा उजागर किए गए कटनी हवाला कांड में दोषी सतीश सरावगी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बहुचर्चित हवाला कांड में सुर्खियों में आए कोल व्यापारी सतीश सरावगी के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। विभाग ने शुक्रवार सुबह घंटाघर के पास स्थित सरावगी के बंगले पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई कटनी और जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई। इस बीच सरावगी के घर से भारी मात्रा में नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। टीम की कार्रवाई अभी जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्रवाई से बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Katni Hindi News , Katni Hindi Samachar, Hawala scandal, Satish Sarawagi, Sanjay Pathak, IPS Gaurav Tiwari


आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार छापे की यह कार्रवाई कटनी शहर में तीन स्थानों के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर चल रही है। घंटाघर में जिस घर पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है वह घर सतीश सरावगी का है। सूत्रों से पता चला है कि इस छापेमारी के लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर से 15 अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर आई टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। इस कार्रवाई के बाद कटनी और देश के अन्य प्रमुख शहरों में हुए हवाला रैकेट के खुलासे की बात कही जा रही है। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Katni Hindi News , Katni Hindi Samachar, Hawala scandal, Satish Sarawagi, Sanjay Pathak, IPS Gaurav Tiwari


क्या है मामला ? 

बता दें कि वर्ष 2017 में तत्कालीन पुलिस अफसर गौरव तिवारी ने 500 करोड़ रुपए का हवाला कांड उजागर किया था। इस घोटाले में सरावगी के अलावा तत्कालीन राज्यमंत्री संजय पाठक का भी नाम आया था। जिसके कारण यह मामला सुर्खियों में आ गया। घोटाला उजागर करने के तुरंत बाद एसपी गौरव तिवारी का तबादला कर दिया था। जिसके बाद कटनी जिले में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए गए थे। गौरव तिवारी के तबादले के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों के अलावा आम नागरिकों ने भी अपना विरोध जताया था। इस तबादले को भी वापस लेने की मांग की गई। इसके बाद यह मामला पूरे प्रदेश में छाया रहा। वहीं वर्ष 2018 में इस विभाग को इस मामले में बड़े हवाला के इनपुट मिले थे। सूत्रों से पता चला है कि हवाला के इस रैकेट के तार पाकिस्तान से भी जुड़े थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!