Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Feb, 2025 04:51 PM
![horrific road accident in satna three people died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_50_236927076lkpdor-ll.jpg)
सतना में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है और तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 लोग गंभीर घायल हैं। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग महाकुंभ में जा रहे थे। आपको बता दें कि सतना चित्रकूट मार्ग में कोठी एवं मझगवां थाना क्षेत्र के सीमा में बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप वाहन पलट गया था।
तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में मां-बेटे और नाना शामिल हैं। गाड़ी में रखा सारा सामान भी रोड पर बिखर गया था, जिससे जाम लग गया। मौके पर पहुंची कोठी एवं मझगवां थाना पुलिस ने शवों का पंचनामा कर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को भी एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जेसीबी की मदद से पिकअप को सड़क से हटाया गया है।