विकास के दावों के बीच शर्मनाक तस्वीर, सतना में झोली एंबुलेंस से प्रसूता को परिजन ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में हो गई डिलीवरी...

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Mar, 2024 11:40 AM

in satna the family took the pregnant woman to the hospital in a bag ambulance

मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है।

सतना। (अनमोल मिश्रा):  मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के लोगों को एंबुलेंस तक भी नसीब नहीं हो पा रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो सतना जिले की चित्रकूट नगर पंचायत से सामने आया है। जहां सड़क न होने से प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों को कंधे में झोली का सहारा लेना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।

 

यह पूरा मामला चित्रकूट नगर पंचायत का है। जहां पर ऊबड़-खाबड़ रास्ता होने के कारण यहां तक कोई वाहन नहीं पहुंच पाता है। यही कारण है कि बीते दिनों संगीता मवासी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिजनों ने एंबुलेंस के लिए 108 नम्बर को फोन लगाया तो वहां से जवाब मिला कि सड़क न होने से आपके घर तक एंबुलेंस नहीं आ सकती।  जिसके बाद परिजनों ने महिला को झोली में लिटाकर अस्पताल तक पहुंचाया। 

PunjabKesari

प्रसूता को डिलीवरी के लिए परिजन ले जा रहे थे। लेकिन काफी समय लग जाने के कारण डिलेवरी इसी झोली में ही हो गयी है। जिसे परिजन बच्चे को गोद में और प्रसूता को झोली के सहारे नजदीकी चित्रकूट प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चित्रकूट लेकर पहुंचे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!