Edited By meena, Updated: 28 Oct, 2021 01:01 PM
घटना में गर्भवती महिला रेखा बाई रावत 25 साल ग्राम इंदवार जिला उमरिया उसके पति राजकुमार रावत 29 वर्ष और सास गीता बाई 50 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए जबकि जननी एक्सप्रेस के चालक सहित गर्भवती महिला के दो रिस्तेदारों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से...
जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर के पनागर में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें गर्भवती महिला और उसके शिशु समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर घायल हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटनी की तरफ से जबलपुर की तरफ जा रही जननी एक्सप्रेस क्रमांक एम पी- 34 डी -2786 पनागर में रुद्राक्ष ढाबा के सामने खड़े ट्रक क्रमांक एम पी 04 -एच ई 6135 से टकरा गई। घटना में गर्भवती महिला रेखा बाई रावत 25 साल ग्राम इंदवार जिला उमरिया उसके पति राजकुमार रावत 29 वर्ष और सास गीता बाई 50 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए जबकि जननी एक्सप्रेस के चालक सहित गर्भवती महिला के दो रिस्तेदारों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल गर्भवती महिला समेत पति और सास को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान गर्भवती महिला और पेट में ही शिशु की भी मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे में गर्भवती का भाई छोटू उर्फ सिपाही लाल कोल उम्र 22 वर्ष ग्राम सिरोंज जिला कटनी,देवरानी पनिया बाई उम्र 25 वर्ष ग्राम दमोह जिला उमरिया,सहित जननी एक्सप्रेस का चालक धन्नू यादव उम्र 18 साल कुठला कटनी की मौके पर मौत हो गई। वहीं रेखा बाई(25) को कटनी में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना साढ़े 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।