कमलनाथ का CM से सवाल नं 32: मामा, 'गरीबों को 'स्लम पुनर्वास' योजना में क्यों दिया धोखा ?'

Edited By Vikas kumar, Updated: 21 Nov, 2018 12:54 PM

kamalnath mama why did the poor give  slum rehabilitation  scheme in cheating

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है। जिसको लेकर कमलनाथ ने शिवराज से गरीबों को पक्का मकान ना दिए जाने पर सवाल पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट...''

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है। जिसको लेकर कमलनाथ ने शिवराज से गरीबों को पक्का मकान ना दिए जाने पर सवाल पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, मोदी जी,बता रहे है मामा जी के गरीबों से धोखे का सच, जान कर आप भी करेंगे अचरज। मामा जी गरीबों को 'स्लम पुनर्वास' योजना में क्यों दिया धोखा.? गरीबों को क्यों नही दिया पक्की छतों का मौका?


कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये सवाल...

  • मोदी सरकार ने 25 जून 2015 को कांग्रेस सरकार की राजीव आवास योजना का नाम बदल कर प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की ।
  • इस योजना में शहरी गरीब बस्तियों ( स्लम) में पक्के मकान बनाने की योजना के तहत पहले ही मोदी जी नेबीते चार सालों में सिर्फ ऊँट के मुँह में जीरे के समान राशि और घर स्वीकृत किये ।
  • 2015 से 2018 तक मध्यप्रदेश की गरीब बस्तियों के लिए प्रावधानित राशि मात्र 251.37 करोड़ और जारी की मात्र 116.64 करोड़ और उसपर भी शिवराज ने खर्च किए मात्र 48.47 करोड़। 
  • शहरी गरीब बस्तियों में घर स्वीकृत किए मात्र 10,295 मामा ने घरों का काम चालू किए मात्र 3,299 घर और पूरे कर के दिए मात्र 1,338 घर । शर्मनाक  
  • इसी प्रकार मोदी जी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को भी धोखा दिया गया । उनके घर स्वीकृत किए मात्र 4,56,397 उसके लीये केंद्रीय सहायता घोषित की 6,948 करोड़ रु और चार सालों में दिए मात्र 1479 करोड़ रु । 
  • मोदी जी और मामा जी गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोरों का हक मारा , गरीबों का तो बस कांग्रेस ही है सहारा ।
     

-40 दिन 40 सवाल- "मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" "हार की कगार पर मामा सरकार" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!