भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को क्यों कहते हैं लोग भाई साहब ? जानकर भावुक हो जाएंगे आप...

Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2023 12:41 PM

know why state president vd sharma is called brother

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा लगातार खजुराहो में होने वाले G20 बैठक को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं। इन सबके बीच पंजाब केसरी ने उनसे कई ऐसे सवाल किए जो उनके स्वास्थ्य और छात्र जीवन से जुड़े

भोपाल (विवान तिवारी) : मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा लगातार खजुराहो में होने वाले G20 बैठक को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं। इन सबके बीच पंजाब केसरी ने उनसे कई ऐसे सवाल किए जो उनके स्वास्थ्य और छात्र जीवन से जुड़े हुए थे। अपने हमेशा तरोताजा दिखने वाले अंदाज में उन्होंने कहा कि मन के अंदर हमेशा यह रहता है कि हम कुछ बहुत अच्छा कर सकें ऐसा ना करें जिसके कारण किसी को कष्ट हो या जिसके कारण से कोई ऐसी बात हो मुझे लोग कुछ कहे तो कुछ अच्छा करने का प्रयास में लगातार करता रहता हूं।

• छात्र जीवन से लेकर अब तक कुछ नहीं बदला: वीडी शर्मा

नेहरू युवा केंद्र के उपाध्यक्ष के पद से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचने तक खानपान में बदलाव को लेकर कि वीडी शर्मा ने कहा कि कहा किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं है। केवल इतना जरूर होता है स्टेट प्रेसिडेंट के पास काम बहुत होते हैं लेकिन मैं कभी-कभी यह सोचता हूं कि पीएम मोदी जैसा व्यक्ति जो दुनिया के अंदर इतनी सारी चीजों को कैसे करते हैं उनकी एकाग्रता जो है और मैंने एक चीज उनसे अपनी लाइफ में सीखी जब मैं विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री था। तब वह उस अधिवेशन का उद्घाटन करने आए थे तो उन्होंने एक शब्द कहा था वह आज भी मेरा दृश्य पटल पर हमेशा रहता है जिसको मोदी जी कहते हैं कोई संकल्प लेकर आगे बढ़ता है तो विजय उसी की होती है। उस समय उन्होंने कहा था माना कि अंधेरा घना है लेकिन दीया जलाना कहां मना है ऐसा क्यों सोचते हो नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जो आपको अच्छा लगता है। वही खाएं जो आपको अच्छा लगता है। वह खाना है। सामान्य तरीके से सब लोग जो सामान्य तौर पर जैसा समाज है हम लोग एक चीज कहते हैं सोसाइटी के अनुरूप हमें व्यवहार करना है जो सोसाइटी को अच्छा लगता है और सोसाइटी को अच्छा वही लगता है जो सोसाइटी के लिए होता है।

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!