आज सागर में हुंकार भरेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पहली बार MP आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे

Edited By meena, Updated: 22 Aug, 2023 11:57 AM

mallikarjun kharge coming to mp for the first time

मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य कई पार्टियां अपना दम-खम दिखाने में जुटी है...

सागर : मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य कई पार्टियां अपना दम-खम दिखाने में जुटी है। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे प्रदेश के सागर में हुंकार भरेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन का मध्य प्रदेश में यह पहला दौरा है। पीएम मोदी के सागर दौरे के बाद दलितों को साधने के लिए मल्लिकार्जुन का दौरा तय किया गया है। वे सदर के कजलीवन मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा सदर के कजलीवन मैदान में होगी जो नरयावली विधानसभा में आता है। नरयावली विधानसभा एससी के लिए आरक्षित सीट है। इसी विधानसभा में 12 अगस्त को संत रविदास के स्मारक का भूमिपूजन किया था। मोदी लहर का असर कम करना करना कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी।

ये है कार्यक्रम

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को सुबह भोपाल पहुंचेंगे यहां से प्रदेश कांग्रेस अध्‍यख कमलनाथ के साथ सड़क मार्ग से सागर आएंगे। सागर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। खरगे 13 अगस्त को सागर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो 12 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति के लिए संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के स्मारक-मंदिर की आधारशिला रखी थी और सागर में एक जनसभा को संबोधित किया था, इसलिए खरगे की सभा का रद्द कर दिया गया था।

कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का होगा मंथन

कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर के पहले सप्ताह कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है। पीसीसी चीफ कमलनाथ हाल ही में इशारों इशारों में ये बात कह चुके हैं। बीते दिनों पीसीसी चीफ ने कहा था कि ‘हमें कोई जल्दी नहीं है, जिन्हें इशारा करना था, हमने कर दिया। राजनीतिक हलकों में भी सुगबुगाहट है कि कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर लिए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!