Edited By meena, Updated: 20 Jun, 2024 04:52 PM
छतरपुर में पदस्थ रहे आईपीएस अधिकारी एवं छतरपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में पदस्थ रहे आईपीएस अधिकारी एवं छतरपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी तैयार करके लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर, एक्सेप्ट करने के बाद पैसों की मांग किये जाने का मामला सामने आया है। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
●फर्ज़ी फेसबुक ID बनाने का सिलसिला जारी…
बता दें कि छतरपुर जिले में पदस्थ होने वाले SP की फर्जी फेसबुक ID बना ली जाती हैं। SP सचिन शर्मा के बाद रहे SP अमित सांघी की भी फ़र्ज़ी फेसबुक ID बनाई गई थी जो आज भी चल रही है। इसके बाद वर्तमान SP अगम जैन की भी फ़र्ज़ी फेसबुक ID बना ली गई है। और इस तरह की फ़र्ज़ी फेसबुक ID बनाने का सिलसिला आज भी जारी है जिसे पुलिस या साईबर सेल पकड़ नहीं सकी है।
●रहें सतर्क…
वहीं अब अपील है कि कृपया सभी लोग फर्जी फेसबुक आईडी से की जा रही इस तरह की मांगों से सतर्क रहें और अपनी पर्सनल अकाउंट डिटेल्स एवं पैसों का लेनदेन पर भी सतर्क रहें, एवं संबंधित थानों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक एवं साइबर सेल अधिकारी के नाम शिकायती आवेदन एवं स्क्रीनशॉट संलग्न करके शिकायत दर्ज भी करें।