Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2024 02:32 PM
मध्य प्रदेश के छतरपुर में CM की सभा में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं।
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में CM की सभा में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि बिजावर विधानसभा के सटई में CM की सभा आयोजित की गई है जिसके लिए ग्रामीणों को लेकर बस जा रही थी जो बिजावर के देवरा किशनगढ़ मार्ग पर देवरा से 4 किलोमीटर पहले पुलिया घटना का शिकार हो गई। बस ने हार्वेस्टर को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 2 सेल्समैन सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।