Edited By meena, Updated: 18 Dec, 2024 05:31 PM
छतरपुर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक महिला ने अपनी वेदना बताते हुए कहा कि बेटे की चाह में उसका पति और सास उस पर अत्याचार कर रही है। महिला का आरोप है कि पिछले दिनों पति और सास ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे करंट भी लगाया। महिला का कहना है कि प्रताड़ना की शिकायत थाने में की गई थी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी ऑफिस में आवेदन देकर महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एसपी ने महिला थाना पुलिस को प्रकरण की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पीड़ित महिला पूजा यादव ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व उसका विवाह भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पुतरीखेरा निवासी शिवप्रताप यादव के साथ हुआ था। विवाह के 6 माह बाद वह गर्भवती हुई और इसके 9 माह बाद उसने पुत्री को जन्म दिया था। पूजा के मुताबिक उसके पति शिवप्रताप को बेटे की चाह थी तथा पुत्री पैदा होने से उसका व्यवहार बदल गया। शिवप्रताप किसी अन्य लड़की से बात करने लगा था, जब पूजा को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने अपनी सास राजाबेटी से शिकायत की, जिस पर राजाबेटी ने शिवप्रताप को डांट लगाई। पूजा का आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर पिछले दिनों शिवप्रताप ने उसके साथ पहले मारपीट की और इसके बाद करंट लगाकर प्रताड़ना दी।
पूजा का कहना है कि मारपीट के बाद जब वह उक्त घटना अपने मायके वालों को बताना चाह रही थी तो पति शिवप्रताप एवं सास राजाबेटी ने उसे रोका था, लेकिन जब उसने बात नहीं मानी तो दोनों ने फिर से उसके साथ मारपीट कर दी। पूजा ने बताया कि घटना की शिकायत उसने भगवां थाना में की थी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पूजा की शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना पुलिस को प्रकरण की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।