Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2024 12:23 PM
दमोह जिले में ग्वारी गांव में शनिवार को दुखद घटना सामने आई है
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ग्वारी गांव में शनिवार को दुखद घटना सामने आई है, आपको बता दें कि टीवी का प्लग लगाते समय करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। गीता नाम की महिला की चीख सुनकर पास में ही खड़ा 2 साल का बेटा महिला के पास गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया, तत्काल दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया।
यह घटना घर में मौजूद दूसरे बच्चे ने देखी तो उसने तत्काल परिजनों को सूचित किया। इसके बाद परिजनों ने जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी। महिला टीवी का प्लग लगा रही थी, अचानक उसे करंट लगा तो मां की चीख सुनकर बेटा उसके पास पहुंच गया था।