गुरू रंधावा के शो में मचा बवाल, बाउंसरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Edited By Vikas kumar, Updated: 27 Dec, 2018 01:47 PM

murdered at the show of randhawa bouncers thrashed

जिले की जीवाजी युनिवर्सिटी मे बुधवार को पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। अमेच्योर फाइट चैंपियंस लीग कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने पहुंचे गुरु रंधावा को सिर्फ 4 गा...

ग्वालियर: जिले की जीवाजी युनिवर्सिटी मे बुधवार को पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। अमेच्योर फाइट चैंपियंस लीग कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने पहुंचे गुरु रंधावा को सिर्फ 4 गानों के बाद लौटना पड़ा क्योंकि एंट्री न मिल पाने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई। इसके बाद तैनात बांउसरों ने जनता पर लाठियां भांजीं और लोगों को कैंपस में दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के देवेंद्र प्रताप तोमर ने किया था।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Gwalior Hindi News, Gwalior Hindi Samachar, Guru Randhawa, Punjabi Singer, Jivaji Univercity, Ruckus, गुरू रंधावा 

शाम करीब 7:30 बजे कार्यक्रम शुरू किया गया। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद हंगामा शुरू हो गया और करीब आधा घंटे तक मैदान में भगदड़ मची रही। वहीं पुलिस कर्मियों के कम होने के कारण वे कुछ कर भी नहीं पाए। हंगामे का मुख्य कारण महिला और पुरुषों को एक ही गेट से प्रवेश दिलाना था। जब भीड़ बढ़ने पर आयोजकों ने प्रवेश रोका तो अंदर घुसने के प्रयास में कुछ युवतियां भीड़ में फंस गईं और चीखने लगीं। कुछ लोगों ने युवतियों से छेड़छाड़ भी की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद बाउंसरों ने भी लाठियां भांजना चालू कर दिया। वहीं टीआई राजेंद्र बर्मन ने बताया कि, 'आयोजकों के कारण अव्यवस्था फैली। हमने सिपाही लगाए थे, लेकिन भीड़ अधिक हो गई थी।'
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Gwalior Hindi News, Gwalior Hindi Samachar, Guru Randhawa, Punjabi Singer, Jivaji Univercity, Ruckus, गुरू रंधावा 


गुरू रंधावा ने गाए ये गाने

मशहूर सिंगर गुरू रंधावा ने स्टेज पर आते ही सबसे पहले जनता का धन्यवाद किया। इसके बाद उन्होंने प्रचलित गाने 'पटोला' 'तेनु सूट सूट करदा' 'फैशन' और 'बन जा तू मेरी रानी' जैसे गानों की प्रस्तुति दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!