Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Mar, 2025 01:00 PM

पन्ना में करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोडकर अपने ट्रक को प्लांट के बाहर खड़ा करके चेक कर रहे एक 22 वर्षीय हेल्पर की हाई वोल्टेज करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया, जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भरत कोरी पिता डरे कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी सुनवानी जो ट्रक में हेल्पर का काम करता है।
वह आज बुधवार को जेके सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड करके प्लांट के बाहर खड़ा हुआ था, और प्लांट से कागजात मिलने का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान जब उसने ट्रक को चेक करने के लिए ऊपर चढ़ा तो हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, किसी तरह चालक ने उसे बचाया और आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया।
जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बताया जा रहा है।