'प्रज्ञा ठाकुर' ने वापस लिया अपना नामांकन, नहीं लड़ेगी चुनाव

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 26 Apr, 2019 01:32 PM

pragya thakur withdrew his nomination will not contest elections

देश की बहुचर्चित लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी प्रज्ञा ने कहा कि वह बीजेपी की कार्यप्रणाली से प्रभावित...

भोपाल: देश की बहुचर्चित लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी प्रज्ञा ने कहा कि वह बीजेपी की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की जीत के लिए भी संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

PunjabKesari

बता दें कि, चुनाव में हमनाम उम्मीदवार दिग्गज नेताओं के समीकरण बिगाड़ देते हैं। हमनाम उम्मीदवार के चुनावी मैदान में खड़ा होने से केवल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ही नहीं, बल्कि भाजपा भी परेशान थी। इसका जिक्र खुद साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को सीहोर की आमसभा में किया था। आज सुबह निर्दलीय उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर साध्वी के घर पहुंचीं और अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने भगवा कपड़ा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।

PunjabKesari


गौरतलब है कि इससे पहले छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कमलनाथ छिपने तथा सीएम कमलनाथ ने अपना नामांकन भरा था। लेकिन कमलनाथ छिपने ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!