सावन का 5वां सोमवार: राजाधिराज शाही पालकी में सवार होकर जानेंगे प्रजा का हाल, 5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद

Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2023 12:31 PM

rajadhiraj will know the condition of the subjects by riding in the palanquin

आज सावन के पांचवे सोमवार उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पर भक्ति की बयान बही...

उज्जैन(विशाल सिंह): आज सावन के पांचवे सोमवार उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पर भक्ति की बयान बही। तड़के 2:30 बजे महाकालेश्वर के पट खुलते ही मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। आलम यह था कि रात 12:00 बजे से भक्त लाइन में लगना शुरू हो गए थे। भस्म आरती से पहले बाबा महाकाल को दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन कर भस्म अर्पित की गई। उसके बाद भगवान महाकाल का भांग चंदन और आभूषणों से राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार कर आरती की गई।

PunjabKesari

आज शाम को भक्तों का हाल जानने के लिए भगवान महाकाल शाही सवारी में निकलेंगे। इस सवारी 5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। दिन भर दर्शनों का सिलसिला चलता रहेगा जो रात 10:45 पर शयन आरती के बाद समाप्त होगा। बाबा महाकाल लगातार 20 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे।

PunjabKesari

'सावन' जिसे 'श्रावण' के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू चंद्र कैलेंडर का पांचवां महीना है। इसे सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस अवधि के दौरान प्रत्येक सोमवार को व्रत रखने और भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए अत्यधिक शुभ समय माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास भगवान शिव का पसंदीदा महीना माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस अवधि में भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को अपनी परेशानियों से तुरंत राहत मिलती है। इस साल सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक 59 दिनों तक चलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!