Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:38 PM
युगपुरुष धाम आश्रम की मान्यता निरस्त
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सरकारी अनुदान प्राप्त युगपुरुष धाम आश्रम की मान्यता रद्द कर दी गई है। इस निजी आश्रम में प्रदेशभर से करीब 200 से अधिक मानसिक-शारीरिक दिव्यांग व अनाथ बच्चों को रखा जाता था पिछले दो महीनों में आश्रम के 10 बच्चों की मौत हुई थी। बच्चों में खून की कमी और इंफेक्शन के कारण मौत की बातें सामने आई थी, इन घटनाओं के बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए थे जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। जांच रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के खाने-पीने को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही थी। इसी कारण बच्चों की असामयिक मौत हुई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर सामाजिक न्याय विभाग संचालनालय द्वारा युगपुरुष धाम आश्रम की मान्यता को निरस्त करने के आदेश जारी किए गए। गौरतलब है कि युगपुरुष धाम आश्रम में दिव्यांग बच्चों के आश्रम के अलावा अस्पताल भी संचालित किया जाता है। यहां हर तरह के प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होने का दावा किया जाता था ,लेकिन बच्चों के मामले में आश्रम का बेहद गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया था, जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ।