Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Dec, 2024 03:19 PM
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा केंद्र के बाहर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा केंद्र के बाहर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है, छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर हैं,लेकिन आयोग से उन्हें अब तक कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं मिलता, वे अपना धरना जारी रखेंगे। धरने पर बैठे छात्रों में से कुछ की तबीयत भी खराब हो गई है और कुछ छात्र बेहोश हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें धरने के दौरान बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
इसके बावजूद, छात्रों का कहना है कि बिना लिखित आश्वासन के वे धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हैं। हालांकि छात्र दो बार आयोग से अपनी मांगों पर चर्चा कर चुके हैं, लेकिन वह चर्चा बेनतीजा रही है। छात्र अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।
केंद्र के बाहर धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया,तो वे अपने आंदोलन को और भी तेज कर देंगे। फिलहाल अब देखना होगा की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारी छात्रों की समस्याओं और मांगों को कब तक गंभीरता से लेते है।