PM मोदी 31 मई को इंदौर मेट्रो ट्रेन का करेंगे वर्चुअली शुभारंभ, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

Edited By meena, Updated: 27 May, 2025 03:46 PM

pm modi will virtually inaugurate indore metro train on may 31

भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आगामी 31 मई को एक नए युग में प्रवेश करेगा..

इंदौर (सचिन बहरानी) : भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आगामी 31 मई को एक नए युग में प्रवेश करेगा, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने गांधी नगर स्थित मेट्रो के डिपो का दौरा किया और तमाम तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह लगभग छह किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इसमें पांच स्टेशन गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर न केवल तकनीकी द्दष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है। इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लम्बाई का मेट्रो प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट में 22.62 किलोमीटर एलेवेटेड एवं 8.7 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो है। मेट्रो की येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे, जो शहरी यात्रा को आसान, तेज़ और पर्यावरण के अनुकूल बनायेंगे। मेट्रो के 31.32 किलोमीटर के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की लागत लगभग 7 हजार 500 करोड़ रूपये है। प्रारंभिक तौर पर 6 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन किया जा रहा है इसकी लागत लगभग 1520 करोड़ रूपये है। यह परियोजना इंदौर को एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इंदौर मेट्रो में कई खास बातें हैं, जिनमें वातानुकूलित, प्रदूषण रहित आधुनिक कोच, एक ट्रेन की यात्री क्षमता लगभग 980, सभी स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा, दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि और स्पर्शनीय टाइलें, सभी स्टेशन व डिपो पर सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन उपकरण, यात्रियों की सुरक्षा के लिए आपातकालीन बटन और इंटरकॉम, दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट प्रणाली, मेट्रो स्टेशनों पर व्हील-चेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय और पीने का पानी आदि शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!