कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र बयान पर सिंधिया ने कह दी बड़ी बात, कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भी कसा तंज

Edited By meena, Updated: 12 Aug, 2023 11:32 AM

scindia said a big thing on kamal nath s hindu rashtra statement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू राष्ट्र को लेकर लगातार बयानबाजी सामने आ रही है...

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हिंदू राष्ट्र को लेकर लगातार बयानबाजी सामने आ रही है। कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र बयान पर ग्वालियर पहुंचे   केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कमलनाथ के धार्मिक आयोजन करने पर चुटकी लेते हुए कहा पिछले एक माह में जब से विधानसभा, लोकसभा चुनाव की सरगर्मी शुरुआत हुई है, तब से हम लोग सदन के अंदर सदन के बाहर, रामायण और महाभारत का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं। भगवान राम और रावण का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं। जनेऊ धारी की बहुत बात हो रही है। मंदिर की परिक्रमा के पर्यटन की सत्र की शुरुआत हो गई है। यज्ञ बहुत आयोजित किए जा रहे हैं कोई राजनीतिक दल पहली बार अपने मेनिफेस्टो में राम वन गमन पथ की घोषणा कर रहे हैं, पर मैं मानता हूं कि देश की जनता सब कुछ जानती है। इनके मुखौटे जनता ही उतारेगी। जो 140 करोड़ जनता की आशा के अनुरूप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन अगले वर्ष के शुरुआत में करने जा रहे हैं।

PunjabKesari

सिंधिया ने कहा यह जो कुनबा बना है, सत्ता के लालच के लिए, यह जो कुनबा बना है, जो अधिरंजन चौधरी ने स्वयं अपने इंटरव्यू में कहा मोदी शाह के जगरनॉट को रोकने के लिए, मैं उनको कहना चाहता हूं जो कल मैंने उन्हें संसद में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह का जगरनॉट नहीं है, यही तो कठिनाई है कांग्रेस की। यह देश जनता की लहर है, इस लहर के सामने यह कुनबा जो सत्ता के लालच के साथ इकट्ठा हुआ है। जिनकी आत्मा में विरोध है मैंने सदन में कहा जिनके दिल नहीं मिलते उनके दल मिल रहे हैं। दूध का दूध और पानी का पानी देश की जनता 2024 में करके भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्थापित करेगी।

PunjabKesari

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा उनकी विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर की गई टिप्पणी पर सिंधिया ने कहा कि उनको अपनी सोच सलामत, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह वरिष्ठ नेता हैं, उनको अपनी सोच सलामत जनता अपनी निर्णय लेगी, जनता का निर्णय चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!