सिंधिया ने नागरिकता संशोधन बिल का किया समर्थन, कहा- इसमें है वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा और सभ्यता

Edited By Jagdev Singh, Updated: 11 Dec, 2019 02:51 PM

scindia support citizenship amendment bill civilization vasudhaiva kutumbakam

नागरिकता संशाेधन बिल का कांग्रेस नेता ज्योतिराज्यदित्य सिंधिया ने समर्थन किया है। सिंधिया ने कहा कि बिल संविधान के विपरीत अलग बात है, लेकिन इसमें भारत की वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा और सभ्यता है। सिंधिया ने यह भी कहा कि पहले देशों के आधार पर हुआ।...

इंदौर: नागरिकता संशाेधन बिल का कांग्रेस नेता ज्योतिराज्यदित्य सिंधिया ने समर्थन किया है। सिंधिया ने कहा कि बिल संविधान के विपरीत अलग बात है, लेकिन इसमें भारत की वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा और सभ्यता है। सिंधिया ने यह भी कहा कि पहले देशों के आधार पर हुआ। अब राज्य, धर्म के आधार हो रहा है। सिंधिया बुधवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

सिंधिया इंदौर में 14 दिसंबर को दिल्ली में केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक करने पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के साथ ही देश की अनेक राजनैतिक पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं। देश के अनेक राज्यों, उत्तर-पूर्व राज्यों में आप स्थिति देखिए। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में लिखा है कि किसी को जात-पात, धर्म की दृष्टिकोण से नहीं देखा जाएगा। केवल भारत के नागरिक के रूप में देखा जाएगा।

वहीं सिंधिया ने कहा कि केवल प्रजातंत्र की बात नहीं, बल्कि पिछले तीन-चार हजार सालों के इतिहास को देखा जाए तो भारत ने सभी को अपनाया है। वसुधैव कुटुंबकम भारत की विशेषता रही है, जो बिल लोकसभा में पारित कराया गया और आज जिसे राज्यसभा में पेश किया जा रहा है। मैं मानता हूं कि जो भारत की विचारधारा और सभ्यता है कि सभी को साथ में लेकर चलना, इस अध्यादेश में भी धर्म और राज्य के आधार की बात है। देशों के आधार पर तो पहले भी हुआ था, लेकिन धर्म के आधार पर यह पहली बार है। मैं तो मानता हूं कि यह संविधान के विपरीत है, लेकिन भारतीय संस्कृति के आधार पर है। सिंधिया ने केन्द्र सरकार पर कांग्रेस शासित राज्यों को पर्याप्त पैसा नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया। सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र से 6.5 हजार करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने मात्र 1000 करोड़ रुपए ही दिए।

सिंधिया ने कहा कि केन्द्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। जीएसटी के तहत राज्यों को हर तीन माह में उसके हिस्से की राशि का आवंटन किया जाता है लेकिन केन्द्र सरकार राज्यों को वह भी नहीं दे रही है। यह स्थिति मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब के साथ देश के अन्य राज्यों की है। देश में आर्थिक मंदी आ चुकी है लेकिन केन्द्र सरकार को काई चिंता नहीं है। केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!