Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Mar, 2025 02:47 PM

नीमच में मजदूरों की झोपड़ी में घुसी स्कॉर्पियो
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें नशे में धुत्त युवक ने गरीब की झोपड़ी में स्कार्पियों घुसा दी। अस्थाई झोपड़ी में रह रहे 2 बच्चों सहित 6 मजदूर घायल हो गए हैं। स्कॉर्पियो के अंदर खाली शराब की बोतलें भी मिली हैं। नीमच कैंट पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नीमच शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ। प्रतापगढ जिले के गांव सामली पठार निवासी कांतिलाल पिता मांगीलाल रावत, उसकी पत्नी शांतिबाई और 9 वर्षीय बेटी खुशी और 7 वर्षीय बेटा पियुष, भाई दिनेश व दिनेश की पत्नी इंदिराबाई झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। पास में भवन निर्माण में मजदूरी करते है और रात को कच्ची झोपड़ी में रहते हैं। रात को स्कॉर्पियो ब्लेक कलर झोपड़ी की कच्ची दीवार तोडते अंदर जा घुसी और सो रहे मजदूरों पर पहिए चढ़ गए। वहीं ईंटो में मजदूर दब गए।
बड़ी मशक्कत से उन्हें निकाला गया। वहीं स्कार्पियों भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और नशे में धुत्त तीन युवकों को हिरासत में लिया। पति - पत्नी दोनों घायल हो गए हैं, वहीं उनके बच्चे खुशी और पियुष को हल्की चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में बैठे एक युवक निलेश गुर्जर पिता श्रवण गुर्जर निवासी नीमच के पैर में चोटें आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्कॉर्पियो में ही युवक शराब पी रहे थे, नशे में धुत्त थे। डायल 100 घटनास्थल पहुंची, क्रेन की मदद से कार को थाने पर खड़ी करवा दी है।
काले कांच और रेत के कारोबार से कनेक्शन -
मजदूर की झोपड़ी में घुसी कार के काले कांच थे। बताया जा रहा है कि युवक रेत के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इसलिए स्कॉर्पियो में काली फिल्म लगा रखी थी। देर रात तक रेत परिवहन में लगे वाहनों की पायलेटिंग करते रहते हैं। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।