अमित शाह का MP दौरा, बोले- कांग्रेस के मूल को पूरी तरह उखाड़ फेंकना है

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Oct, 2018 04:08 PM

shah who arrived at the sangh s office after meeting cm

रीवा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन हैं। अपने दौरे की शुरूआत में शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। उसके बाद वे भोपाल स्थित संघ कार्यालय 'समिधा' पहुंचे और यहां उन्होंने संघ पदाधिकारियों से...

भोपाल: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन हैं। अपने दौरे की शुरूआत में अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। उसके बाद वे भोपाल स्थित संघ कार्यालय 'समिधा' पहुंचे और यहां उन्होंने संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।

वहीं, शाह अब रीवा में जनसभा करेंगे और इसके बाद साढ़े तीन बजे डिंडोरी में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं शाम को छह बजे वे जबलपुर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति समझाएंगे और रात 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

LIVE अपडेट...

  • इस बार के चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह उखाड़कर फेंकना है- शाह
  • भाजपा को विजय कार्यकर्ताओं के कारण मिली है
  • यह वो पार्टी है जिसके कभी सिर्फ दो ही सांसद हुआ करते थे, 11 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है
  • हमनें सघर्ष किया तब हमें सफलता मिली है, सरकार बनाना ही हमारा लक्ष्य़ नहीं है, हमारे
  • 2019 में जब मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो उनके विकास कार्यों से 50 साल तक हमें कोई पराजित नहीं कर पाएगा।
  • राजमाता सिंधिया हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के लिए वात्सल्य का प्रतीक है-अमित शाह
  • प्रदेश में मतदान होने वाले हैं और बीजेपी  एक बार फिर विकास की राह पर चलने के लिए महिला शक्ति का साथ चाहते हैं।
  • मोदी सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ लगभग 90% बेटियां स्कूल जा रही हैं- अमित शाह
  • अमित शाह के पार्टी के पदाधिकारी भी हैं मौजूद
  • रीवा में जनसभा स्थल पर पहुंचे अमित शाह
  • लाड़ली लक्ष्मी से लेकर बिटिया की शादी तक का जिम्मा प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने उठाया है, इस बात से हमें गर्व है।
  • भारतीय जनता पार्टी के राज में आज देश के हर महिला के पास उज्ज्वला की सौगात है
  • देश में नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा नारी शक्ति को देश की सबसे बड़ी शक्ति माना है।
  • नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मां शारदा की इस पवित्र भूमि पर महिला शक्ति के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मैं मातृ शक्ति को नमन करता हूं- राकेश सिंह
  • जनसभा को संबोधित कर रहे मध्प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह


PunjabKesari

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष 14 अक्टूबर को प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे थे, इस बीच उन्होंने होशंगाबाद में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के करीब आठ हजार से ज्यादा कार्य़कर्ताओं को संबोधित किया, एक सभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा हमसे हिसाब मांगते हैं, हां हम हिसाब देंगे, और ये हिसाब हमारे कार्यकर्ता लोगों को घर-घर जाकर देंगे।

अमित शाह के दौरे...

  • 12ः20 बजे सतना से हेलिकॉप्टर द्वारा 1ः05 बजे एसएएफ ग्राउंड रीवा पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • रीवा से हेलिकॉप्टर द्वारा 3ः30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिंडौरी पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • 5ः45 बजे डिंडौरी से हेलिकॉप्टर द्वारा जबलपुर ऐयरपोर्ट पहुचेंगे।
  • 6ः10 बजे माल गोदाम चौक जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • 6ः45 बजे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड, सिविल लाईन, जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 8ः30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जांएगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!