पिता ने की हैवानियत की हदें पार, 23 साल की बेटी से किया रेप, विरोध पर बेरहमी से पीटा

Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2023 05:08 PM

shahdol father raped 23 year old daughter

शहड़ोल जिले अमलाई थाना इलाके में एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी

शहडोल (अजय नामदेव) : बेटी के लिए उसके पिता से बढ़कर कोई नहीं होता, लेकिन शहड़ोल जिले अमलाई थाना इलाके में एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, उसने अपनी 23 साल की बेटी से दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।  बेटी के विरोध करने पर पिता ने उसे जानवरों की तरह पीटा, यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता की मां घर पर नहीं थी। महिला थाने में मामले की शिकायत पर दुराचारी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार लर लिया है। 

अमलाई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने अपने 23 वर्षिय पुत्री के साथ दुरचार किया, बेटी के द्वारा विरोध करने पर पिता उसके से बेरहमी से पिटाई करता था, जिससे डरी सहमी बेटी पिता के जुल्म को सहती रही। यह घटना एक माह पहले की बताई जा रही है। वह भी उस वक्त की है जब पीड़ित की मां किसी काम से जबलपुर गई थी,  तब दरिंदा पिता अपने बेटी के साथ जबरन गलत काम किया, लगातार पिता के ज्यादती से परेशान बेटी से जब बेटी से यह सब सहन नहीं हुआ तो मामले की शिकायत अमलाई थाने में की, जिसे फिर शहड़ोल मुख्यालय भेज महिला थाने में पिता के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एक दुराचार का मामला सामने आया है, जिस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!