Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jan, 2025 10:33 AM
![shivpuri police caught bike thieves](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_10_32_278357360lpmiko-ll.jpg)
शिवपुरी पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में करेरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया है, मुखबीर की सूचना पर खेराकोटिया क्षेत्र में स्थित खाती बाबा की झाड़ी के जंगल में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने दतिया और शिवपुरी से बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया है।
करेरा थाना प्रभारी विनोद छवाई ने बताया कि जब पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे तो आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और गोल-गोल जवाब दे रहे थे। इस पर सख्ती के साथ पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और बाईकों के खरीदारों और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।