Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2024 01:40 PM
धमतरी में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट
धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव क्षेत्र से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां पर एक कलयुगी पुत्र ने जमीन के लालच में अपने ही पिता को सर में, फावड़ा से मार कर मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि मृतक जनक राम साहू अपने घर के सामने चल रहे निर्माण कार्य के पास अपने गाड़ी पर बैठा हुआ था।
तभी मृतक के पुत्र ने निर्माण कार्य के फावड़ा को उठाकर सर पर हमला कर दिया, जिससे पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई और लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नजदीकी मगरलोड पुलिस को दी।
वहीं आरोपी पुत्र को मगरलोड पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि कई दिनों से पिता और पुत्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो काफी ज्यादा बढ़ गया था। जिसको लेकर गुस्साए पुत्र ने ही पिता को सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।