Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2024 03:48 PM
उड़िया मोहल्ला क्षेत्र में एक बुजुर्ग के सिर पर पत्थर पटक कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया है
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ओमती थाना इलाके के उड़िया मोहल्ला क्षेत्र में एक बुजुर्ग के सिर पर पत्थर पटक कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया है, आपको बता दें कि यह घटना बीती रात की है। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़िया मोहल्ला के पुराने वेयरहाउस के पास एक बुजुर्ग का खून से लथपथ शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी थी। आपको बता दें कि मृतक की पहचान 55 साल के संपत लाल यादव के रूप में हुई है, बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
बुजुर्ग के शव के पास एक पत्थर भी मिला है। जिसमें खून लगा हुआ है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी दहशत में हैं और वे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उड़िया मोहल्ला ओमती और बेलबाग थानों की सीमाओं से लगा हुआ है। दोनों ही थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास लगे कैमरे भी चेक करना शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में यह जानकारी भी सामने आई है कि वारदात के कुछ घंटे पहले ही मौके पर किसी के जन्मदिन का जश्न भी मनाया गया था। लिहाजा पुलिस इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है।