Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Aug, 2024 11:26 AM
पंजाब केसरी की टीम ने एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी से पांढुर्णा में उनके कार्यकाल को लेकर चर्चा की
पांढुर्णा। (पंकज मदान): पांढुर्णा मध्यप्रदेश का नया जिला बनते ही एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने पांढुर्णा जिले की कमान जिले के पहले एसपी के रूप संभाली थी, उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जायेगा, राज्य शासन द्वारा तबादला सूची शनिवार रात को जारी हुई जिसमे पांढुर्णा एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी को प्रमोशन पर पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा इंदौर के रुप में ट्रांसफर किया गया है, वहीं अब भोपाल जोन- 4 के एसपी सुंदर सिंह कनेश पांढुर्णा जिले की कमान संभालेंगे।
पंजाब केसरी की टीम ने एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी से पांढुर्णा में उनके कार्यकाल को लेकर चर्चा की तो उन्होने कहा पांढुर्णा की जनता ने मुझे काफी सहयोग किया, पांढुर्णा के लोग बड़े अच्छे है,अपनी बात काफी शांति से रखते हैं, मैं पांढुर्णा की जनता का आभारी रहूंगा, हमने शहर में एक्सिडेंट में कमी आए इसको लेकर काफी काम किए है। जैसे की नो एंट्री शूरू करवाई, वहीं एक्सिडेंट जोन ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कार्य शुरु है।
नया जिला बनने के बाद हमने जब कार्य संभाला काफ़ी सारी वयवस्था करनी पड़ी, और काफ़ी सारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा, जिसमे मेरा सहयोगी स्टाफ हमेशा तत्पर कार्य सुचारू रूप से करते रहे,एसपी ऑफिस सहित पुलिस लाइन एवं अन्य विभाग के लिए जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भोपाल हम भेज चुके हैं। अब नवागत एसपी सुंदर सिंह कनेश पांढुर्णा जिले की कमान संभालेंगे सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह तक वह अपना पदभार ग्रहण कर सकते है।