जल्द होगा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, सालों से जमे अफसर हटेंगे

Edited By suman, Updated: 20 Jan, 2019 06:43 PM

there will be major surgery in the police department soon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ताबड़तोड़ तबादले का दौर जारी है। हाल ही में 20 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। इनमें 6 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। अब गृह मंत्री बाला बच्चन ने बयान दिया है कि आईपीएस के बाद अब जल्द राज्य पुलिस सेवा के...

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ताबड़तोड़ तबादले का दौर जारी है। हाल ही में 20 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। इनमें 6 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। अब गृह मंत्री बाला बच्चन ने बयान दिया है कि 'आईपीएस के बाद अब जल्द राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। इन में एसआई, एएसआई, सीएसपी और डीएसपी रैंक के पुलिस अफसर शामिल होंगे।'


PunjabKesari

 

दरअसल, सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईपीएस अफसरों के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक कर इस बात के संकेत दिए थे कि अब लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मी नहीं रहेंगे। नई व्यवस्था लागू की जाएगी और क्षमता अनुसार पुलिसकर्मियों का उपयोग किया जाएगा। उनके इस बयान के बाद हड़कंप मच गया था। फिर तेजी से प्रशासनिक और आईपीएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट जारी की गईं। अब राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का नंबर है।
 

PunjabKesari

इन्हें दी जाएगी नई पोस्टिंग
गृह मंत्री बाला बच्चा ने एक साक्षात्कार में कहा कि 'हम पहले से ही कानून और व्यवस्था में सुधार की योजना पर काम कर रहे हैं। 15 साल की अराजकता के बाद अपराधों को रोकना एक बड़ी चुनौती है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक प्रमुख पुलिस 'सर्जरी' की आवश्यकता है। इनमें एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर और डीएसपी या सीएसपी- जो पिछले 15 वर्षों से एक स्थान पर काम कर रहे हैं। उन्हें नई पोस्टिंग दी जाएगी। लंबे समय से एक ही जगह जमा होने से समस्या होती है।'

PunjabKesari
 

कब होगी ये 'सर्जरी'
मंत्री ने कहा कि '26 जनवरी के बाद हम तैयार हैं इस सर्जरी को अंजाम देने के लिए। इस बड़ा फेरबदल के लिए मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करूंगा। उसके बाद ही हम फेरबदल करेंगे। उन्होंने यह भी माना की प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि '15 साल से चल रही खराब ढर्रे पर पुलिस व्यवस्था को ट्रैक पर लाने में थोड़ा समय लगेगा।'
 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!