इस जिले को मिला हाइटेक सुविधाओं से लैस अस्पताल, ये है खासियत

Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Sep, 2018 05:17 PM

this district has got the hospital equipped with hi tech facilities

जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार हो गई है। पूरे सागर संभाग में इस तरह का आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल अभी तक नहीं बना है। इस अस्पताल में डॉक्टरों की पूर्ति हो...

छतरपुर: जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग बनकर पूरी तरह तैयार हो गई है। पूरे सागर संभाग में इस तरह का आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल अभी तक नहीं बना है। इस अस्पताल में डॉक्टरों की पूर्ति होने पर अस्पताल से मरीज को रैफर करने के मामले कम ही दिखाई देंगे, क्योंकि यहां पर सभी वार्डों के लिए अलग-अलग अॉपरेशन थियेटर की सुविधा दी गई है।

PunjabKesari

इस नये भवन में पांच लिफ्टें लगाई गई हैं जिन्हें अलग-अलग तरीके से चलाया जाएगा, जिससे मरीजों को परेशानियाें का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही  मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, आईसीयू वार्ड, एनसी वार्ड, पीएनसी वार्ड सहित सभी अॉपरेशन थियेटरों में ऑक्सीजन की पाइप लाइन डाली गई है। यह पाइप लाइन सभी वार्डोंं के सभी बेड पर होगी। अभी पीआईयू विभाग द्वारा यह बिल्डिंग जिला अस्पताल प्रबंधन को नहीं सौंपी जाऐगी। जबकी यहां सारा कार्य हो चुका है, भवन में लिफ्ट लगाने का कार्य भी पूरा हो चुका है। 

PunjabKesari

बता दें कि इस भवन निर्माण की शुरुआती लागत 29.81 करोड़ लगाई गई थी। लेकिन आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाए जाने पर यह लागत 32.50 करोड़ पहुंच गई है। इस पांच मंजिला अस्पताल में सेंट्रलाइज एसी लगाया गया है। जो अस्पताल के सभी वार्डों के अलावा पांच माॅड्यूलर ओटी को भी कूल रखेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!