Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Oct, 2024 09:26 AM
खेरहा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से रेत का खनन कर ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में खेरहा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से रेत का खनन कर ले जाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खन्नाथ खेरहा खदान रोड़ बैशहा नाले के पास एक ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत भरने की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां अमित नाम का व्यक्ति लाल रंग के ट्रैक्टर में रेत भर रहा था।
जब उससे परमिशन मांगी गई तो परमिशन से संबंधित पेपर वह नहीं दिखा पाया और बहाने बनाने लगा पुलिस को उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले इसके बाद पुलिस ने रेत सहित ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली है।