Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2024 03:15 PM
छतरपुर में आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर में पत्नी के मायके वालों से तंग आकर युवक के फेसबुक पर LIVE आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है, जहां उसे ऐसा करने के पहले ही बचा लिया और पुलिस कस्टडी में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर का है। जहां फेसबुक लाइव आने के तुरंत 10 मिनट बाद कोतवाली पुलिस उक्त युवक के घर पहुंची और उसे बचाकर थाने लेकर आई है।
●सिविल लाईन थाना क्षेत्र का मामला..
दरअसल छतरपुर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र का रहने वाला पुष्पेंद्र कुशवाहा नाम का युवक अपनी पत्नी के मां, बाप और भाई से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा था। जहां फेसबुक LIVE आकर वह अपनी व्यथा और मौत/आत्महत्या करने का कारण बताता है। VIDEO में उसने कहा कि मैं सुसाइट करने जा रहा हूँ और इसके जिम्मेदार मेरी पत्नी के मां-बाप और भाई होंगे, इस दौरान मेरी जो कुछ प्रॉपर्टी, रुपया, पैसा है मेरे बच्चों को दे दिया जाए। मेरी मौत के बाद जो भी कानूनी कार्यवाही हो उसमें मेरे माता पिता भाई और परिवार को परेशान न किया जाये, बल्कि मेरी मौत के जोम्मेदार मेरे ससुराल वाले हैं उनपर कार्यवाही की जाये।
●10 मिनिट में पहुंची पुलिस..
इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही इसकी जानकारी कोतवाली TI अरविंद कुजूर को लगी तो उन्होंने अपनी पुलिस टीम के साथ पहुँचकर 10 मिनिट के अंदर ही युवक के घर पहुंचकर उसे आत्महत्या करने से बचा लिया और अपने साथ युवक को थाने लाई हैं ,जहां उससे संबंधित मामले में पूछताछ की जा रही है।