Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2024 12:27 PM
भिंड जिले में 6 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 6 दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और तीन आरोपियों को भी पकड़ लिया है। अभी पुलिस इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। चार बदमाशों ने बकरा चोरी करते पकड़े जाने पर मवेशी मालिक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी, आपको बता दें कि यह घटना भिंड जिले के दबोह ग्राम बिजपुर की है, जहां चार लोगों ने पहले शराब का नशा किया, जिसके बाद बकरे की मीट बनाने के लिए अर्जुन पाल के गोंडा पर बकरा चुराने की कोशिश कर रहे थे।
तभी अर्जुन पाल की नींद खुल गई, और दो लोगों को पकड़ लिया। तीनों के बीच चोरी को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसके बाद चोरों को लगा कि अर्जुन उनको नहीं छोड़ेगा फिर चोरों ने अर्जुन को गोली मार दी, जिससे अर्जुन पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पकड़े आरोपियों में वीर सिंह पुत्र मुंआराम, राजेश उर्फ बडेलाल पिता मुंआरम, आशीष दोहरी निवासी अमाहा, तीसरा आरोपी नाबालिग बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उनसे अवैध हथियार बरामद कर जेल भेज दिया है।