Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2024 05:52 PM
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी महज 24 घंटे में सुलझाई है...
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी महज 24 घंटे में सुलझाई है। जहां हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक की अपनी पत्नी ही निकली। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने पत्नी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
घटना गढ़वा थाना के मटिहवा घाटी के नैकहवा की है। जहां 17-12-2024 को थाना प्रभारी गढ़वा एवं एसडीओपी चितंरगी को मोबाइल पर सूचना मिली कि मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड कसदापुलिया के पास एक दंपत्ति के साथ कुछ अज्ञात बदमार्थों में लूटपाट कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीओपी चितंरगी एवं थाना प्रभारी गढ़वा एवं चौकी प्रभारी नौडिहवा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां पर मृतक की पत्नी, मृतक के परिवार एवं गांव के लोग उपस्थित थे। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसकी जानकारी संदेहास्पद प्रतीत हुई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि पति-पत्नी दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा एवं मृतक की पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होना बताया गया। पुलिस ने तब फिर से मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की।
तब मृतक की पत्नी ने बताया कि 2024 में उसकी शादी उसकी इच्छा के बगैर मृतक बिंदु उर्फ चेतमन से शादी कर दी गई थी। माता पिता के दबाव में आकर उसने शादी तो कर ली। लेकिन वो अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी। इस बात की भनक पति को लग गई। यही वजह थी कि उनके बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिस पर मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई गई।
योजना अनुसार उसने अपने पति को मायके जाने के लिए बोला जिसपर उसके पति द्वारा दिनांक 14-12-2024 को मायके ले जाया गया। लेकिन मायके में हत्या की योजना सफल नहीं हो पाई जिसपर उसने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17-12-2024 को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजना बनाई। जैसे ही मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास लघुशंका का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और जंगल की तरफ गई तभी मोटरसाइकल से पांच लोग आए और पति के साथ मारपीट करके हत्या कर दी। पत्नी ने बताया कि योजना के अनुसार, उन्होंने मेरे हाथ पैर बांध दिए तथा चांदी की पायल व मोबाइल लूट कर ले गए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपियों ने बताया कि योजना के अनुसार उन्होंने घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर पहले ही अपना मोबाइल बंद कर दिए थे ताकि लोकेशन न आये। हालांकि मृतक की पत्नी अपने मोबाइल से आरोपियों को लोकेशन मैसेज कर रही थी एवं मैसेज से ही बात कर रहे थे। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वारदात में उपयोग किए गए डण्डा एवं सायकल का फेबिलगेयर घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही जब्त किया गया है एवं घटना घटित करने के दौरान उपयोग किया गया मोटर साइकिल एवं सभी आरोपियों से उनके मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।