MP News: सीधी में मेरठ जैसी 'मुस्कान', पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश

Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Apr, 2025 12:40 PM

a case of murder of a person came to light in sidhi

सीधी में एक व्यक्ति की हत्या का मामला आया सामने

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पिकअप वाहन से कुचलकर एक युवक की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण जनों ने NH 39 पड़रा बाईपास पर चक्काजाम कर दिया, परिवार जनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी के आशिक ने वाहन से कुचल और मारपीट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने वाहन सहित आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। सीधी जिला मुख्यालय से लगे NH 39 पड़रा बाईपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मृतक रहीश साकेत का शव सड़क पर रख ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया, दरअसल 9 अप्रैल को रहीश घर से सब्जी लेने बाजार आया हुआ था उसी दरमियान रास्ते में पिकअप वाहन ने बाइक सवार को सड़क दुर्घटना कर जख्मी किया बल्कि वाहन को रिवर्स कर दोबारा कुचला और मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। 

बेहोश हालत में छोड़ मौके से रफू चक्कर हो गया राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया था। वहीं रीवा में उपचार के दरमियान मौत हो जाने के बाद शव लेकर गृह ग्राम पहुंचे ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया,परिवार जनों का आरोप है मृतक की पत्नी ने अपने आशिक से पति की हत्या कराई है। वाहन की टक्कर से घायल हुए पति को गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दरमियान मौत हो गई है। फिलहाल पूरे मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में शामिल पिकअप वाहन सहित आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

PunjabKesariवहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सिटी कोतवाली पुलिस हर पहलू की तहकीकात कर चुकी है मामले की विवेचना जारी है, परिवार जनों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप की अभी पुष्टि कर देना जल्दबाजी होगी। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने यह स्वीकार किया है कि आरोपी ने मृतक रहीश की हत्या प्री प्लानिंग के तहत वहान से कुचलकर पूरी घटना की वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने अब इस बात की तहकीकात शुरू कर दी है कि आखिरकार मृतक के पत्नी और आरोपी के बीच क्या संबंध हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प यह होगा कि पूरे मामले में पुलिस कब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही कर पाने में सफल होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

188/5

20.0

Rajasthan Royals

116/2

14.0

Rajasthan Royals need 73 runs to win from 6.0 overs

RR 9.40
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!