Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Dec, 2024 04:16 PM
इंदौर जिले की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी इंदौर के किला मैदान क्षेत्र में मादक पदार्थ की डिलीवरी देने के लिए आने वाले हैं, इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने स्कॉर्पियो जो संदिग्ध नजर आ रही थी उसे रोका और रोकने पर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें चारों आरोपियों के पास से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है तो वहीं पकड़े गए आरोपियों के द्वारा राजस्थान के प्रतापगढ़ से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करने की बात कबूली है।
इस मामले में क्राइम ब्रांच डीसीपी ने रविवार को बताया की आजाद नगर का जावेद और उसका साथी भी पकड़ा गया है। इनके ऊपर कई अपराध दर्ज किए गए हैं। वहीं इसके साथ प्रताबगड़ का गोलू भी पकड़ा गया है जो ड्रग्स का काम करता है और गाड़ी बुक करने वाला शुभम भी पकड़ा है यह सभी मिल कर यहां छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे, पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।